आज बेचैनी भरी कयामत की रात, कल फैसले की घड़ी, प्रशासन तैयार

आज बेचैनी भरी कयामत की रात, कल फैसले की घड़ी, प्रशासन तैयार

  • लोकसभा चुनाव: 9 बजे से मिलने लगेंगे रुझान
स्टेट ब्यूरो: चुनाव में उतरे प्रत्याशियों, पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आम मतदाता के लिए बुधवार की पूरी रात बेचैनी वाली है। खासकर प्रत्याशियों के लिये तो ये कयामत ढाहेगी। इनके आंतरिक मर्म को तो वही समझ रहे होंगे, जिनके लिये गुरुवार का दिन कहीं खुशी- कहीं गम लेकर आने वाला है। फैसले की घड़ी आ चुकी है व मतगणना की उल्टी गिनती का श्रीगणेश भी हो चुका है। कल देश के जनादेष-2019 का पटाक्षेप हो जाएगा। राजधानी के पंडरा में होने वाली मतगणना को लेकर उपायुक्त ने इस कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। तैयारी पूरी है और कल सुबह सात बजे स्ट्रांग रूम खुलेगा, 9 बजे मतगणना के रुझान आने लगेगा।
झारखंड की 14 सीटों के प्रत्याशियों के हाल बेहाल हैं, रात की तो छोड़िये यहां तो दिन काटना दुभर है। एक ओर तापमान की गर्मी तो दूसरी ओर संसद की राह जाने का दिन। चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे भाजपा- कांग्रेस- झामुमो- झाविमो जैसे दलों के दावेदार कुछ इस तरह खौफजदा हैं, कि प्रति‍द्वंद्वियों के पाले में वोट चले जाने के जोड़- घटाव, गुणा- भाग का गणित पूरी तरह रट चुके हैं। जाहिर है कि कल का दिन कहीं खुशी तो कहीं गम के दृष्य को प्रत्यक्ष करता दिखेगा। सभी प्रत्याशी अपनी- अपनी जीत की खबर सुनने को व्याकुल हैं। स्‍ट्रांग रुम में चाक- चौबंद सुरक्षा में रखे गए ईवीएम से अपने खाते में वोट बरसाने की गुहार लगा रहा है। मंदिर- मस्जिद में भी मनौती- दुआ मांगी जा रही है।

[URIS id=8357]

खुशफहमी का आलम यह है कि आमने- सामने की टक्‍कर व त्रिकोणीय मुकाबले वाली सीटों पर भी वे एकतरफा जीत की दुहाई दे रहे हैं। राजनीतिक दिग्गजों के अनुसार लोकसभा परिणाम आनेवाले विधानसभा चुनाव की दशा व दिशा भी तय करेगा। देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा और महागठबंधन के इस जंग में जनता जीत की चाभी किसे सौंपती है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को यहां 14 में 12 सीटें मिली थी। उस समय मोदी लहर थी व इस बार भी झारखंड में पूरा चुनाव मोदी के नाम पर ही लड़ा गया है। भाजपा ने 13 व एक पर सहयोगी पार्टी आजसू ने चुनाव लड़ा है। जबकि महागठबंधन की ओर से 7 सीटों पर कांग्रेस, चार पर झामुमो, दो पर झाविमो और दो सीटों पर राजद ने चुनाव लड़ा है।

यह भी पढ़ें:

https://samridhjharkhand.com/when-willstop-rape-of-innocent-women

बहरहाल, मतगणना के तहत सबसे पहले सेवा मतदाताओं, पोस्टल बैलेट व इवीएम में डाले गये वोटों की गिनती होगी, इसके बाद हर विधानसभा के पांच- पांच वीवीपैट से इवीएम का मिलान किया जाएगा। चुनाव में विजयी उम्मीद्वारों को शाम को प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। मतदाताओं ने इस बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (इटीपीबीएस) के जरिये मतदान किया है। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन आयुक्त विनय कुमार चौबे की मानें तो एक से दो बजे के बीच सभी सीटों के नतीजे क्लीयर हो जाएंगे। हालांकि, औपचारिक घोषणा शाम चार बजे के बाद ही की जा सकेगी। मतगणना समाप्त होने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र के पांच- पांच वीवीपैट का मिलान इवीएम में डाले गये मतों से किया जायेगा।
वीवीपैट में पर्ची मिलान कर मतों की गणना की जायेगी। अंत में मतगणना के बाद इवीएम व वीवीपैट को सील करने से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जायेगी। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना की तैयारियां पूरी है व मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, खुद उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राय महिमापत रे पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम का जायजा लिया है। उन्होंने पंडरा में बनाये गये मतगणना हॉल में 23 को सुबह छह बजे से अधिकारियों व कर्मियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। उपायुक्त के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता व एसडीओ गरीमा सिंह ने मतगणना हॉल का जायजा लिया। कल मतगणना के दिन यातायात की व्यवस्था भी कुछ परिवर्तित की गई है। ड्रॉप गेट लगाये गये हैं व रूट भी डायवर्ट होगा। इसके अलावे तमाम आवश्यक कार्रवाई की गई है।
सुविधा ऐप से मिलेगी जानकारी:
रांची लोकसभा सीट पर होने वाली मतगणना की जानकारी इस बार सुविधा ऐप के माध्यम से भी मिलेगी। इसके लिए पंडरा स्थित मतगणना परिसर में बड़ा एलइडी स्क्रीन भी लगाया गया है, ताकि किसी को कोइ परेशानी न हो। इसी दौरान मतगणना का कवरेज करने वाले पत्रकारों को भी राउंड वाइज जानकारी दी जायेगी।
छह हॉल में ईवीएम, एक में पोस्टल बैलट की गिनती:
रांची लोस सीट के सभी विधानसभा के लिए अलग- अलग काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं। सभी हॉल में एक साथ वोटों की गिनती होगी। विधानसभावार हॉल में टेबल लगाए गए हैं। यानी कुल 6 हॉल में ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। जबकि पोस्टल बैलट के लिए एक अलग मतगणना हॉल बनाया गया। पंडरा बाजार प्रांगण में बनाए काउंटिंग हॉल में विधानसभावार वोटों की गिनती की जाएगी। रांची लोस सीट की फाइनल गिनती 21 राउंड तक चलेगी।
Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ