मंत्री-विधायकों समेत सीएम की सुरक्षा पर खतरा, स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के SP को भेजी रिपोर्ट
स्पेशल ब्रांच ने जारी की संवेदनशील स्थानों की लिस्ट
रिपोर्ट में बताया गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ सकता है. स्पेशल ब्रांच ने इससे संबंधित एक रिपोर्ट सभी जिलों के एसपी को भेज दिया है और सतर्कता बरतने की बात कही है.
रांची: झारखंड में विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है. इसको लेकर राज्य में रांची जिला समेत हर जिले के मंत्री व विधायकों का राजधानी आवागमन जारी है. इधर राज्य की सुरक्षा के स्पेशल ब्रांच ने मंत्री व विधायकों की सुरक्षा को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ सकता है. स्पेशल ब्रांच ने इससे संबंधित एक रिपोर्ट सभी जिलों के एसपी को भेज दिया है और सतर्कता बरतने की बात कही है.
सुरक्षा के लिए जारी विशेष निर्देश
- विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों और मंत्रियों की आवाजाही के दौरान संवेदनशलील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जाए.
- गश्ती दल की तैनाती, लांग रेंज पेट्रोलिंग और ओपेन रोड पेट्रोलिंग का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए.
- उग्रवादियों और अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए.
संवेदनशील स्थानों की लिस्ट
स्पेशल ब्रांच ने राज्य के ऐसे स्थानों की सूची जारी की है, जहां हमला होने की आशंका सबसे ज्यादा है. इनमें मुख्य रूप से जंगल, घाटियां और सुनसान रास्ते शामिल हैं.
- रांची-बुंडू मार्ग में तैमारा घाटी
- रांची-हजारीबाग और कोडरमा सड़क पर चुटूपालू, चरही, नेशनल पार्क व तिलैया घाटी
- हजारीबाग बगोदर गिरिडीह सड़क पर टाटीझरिया, विष्णुगढ़ एवं गिरिडीह घाटी
- रांची-सिमडेगा और गुमला सड़क पर कोलेबिरा जंगल
- खूंटी-चाईबासा सड़क पर बटगांव घाटी
- रांची-लातेहार और पलामू सड़क पर अमझारिया घाटी और मनिका घाटी
- हजारीबाग सिमरिया और चतरा पथ पर सिमरिया और चतरा के जंगली क्षेत्र
- डाल्टेनगंज-छतरपुर और हरिहरगंज सड़क पर जंगल एवं घाटी
- डाल्टेनगंज-नेतरहाट पथ पर बेतला एवं महुआडांड़, गारू घाटी
- छतरपुर-हुसैनाबाद मार्ग पर पहाड़ी घाटी
- रामगढ़-गोला और बोकारो मार्ग
- गुवा-चाईबासा नोवाकुडी मार्ग
- बोकारो बनासो मार्ग
- गढ़वा-नगरऊंटारी का मार्ग
- चतरा-पेलावल, कटकमसांडी व हजारीबाचा मार्ग
- चौपारण-बरही और बरकट्ठा- बगोदर मार्ग
- बगोगदर-सरिया और जमुआ मार्ग
- चान्हो-खलारी और सिमरिया मार्ग
- चतरा-बालूमाथ और चंदवा व कुड़ू-चान्हो सड़क
- हजारीबाग-सिमरिया सड़क
- हजारीबाग-बड़कागांव और खलारी मार्ग
- सरायकेला-खरसावां-कुचाई से टलभंगा मार्ग
- सिनी-खरसावां मार्ग और कांड्रा-चौका मोड़