मेदिनीनगर बालिका गृह घटना की हो न्यायिक जांच, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल बोले- मामले में सीडब्लूसी अधिकारियों की भूमिका बेहद निंदनीय
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि यह घटना प्रशासनिक तंत्र की असफलता और जिम्मेदार अधिकारियों की संवेदनहीनता को उजागर करती है.
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मेदिनीनगर बालिका गृह में बच्चियों के शोषण के मामले में बाल संरक्षण आयोग के अधिकारियों की भूमिका बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी सदस्य द्वारा बालिका गृह में रह रहीं बच्चियों की तस्वीर खींचना और गलत कार्यों के लिए दबाव डालना बेहद गंभीर विषय है.
मेदिनीनगर बालिका गृह में बच्चियों के शोषण के मामले में बाल संरक्षण आयोग के अधिकारियों की भूमिका बेहद निंदनीय है। सीडब्ल्यूसी सदस्य द्वारा बालिका गृह में रह रहीं बच्चियों की तस्वीर खींचना और गलत कार्यों के लिए दबाव डालना बेहद गंभीर विषय है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 6, 2024
यह घटना प्रशासनिक तंत्र की असफलता और… pic.twitter.com/JJHMTYIYbC