थाने के ड्राईवर को भी नहीं बख्शी ट्रैफिक पुलिस, वसूला दोगुना जुर्माना
On

रांची: राजधानी में ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ चुकी है। पुलिस वालों पर भी रहम नहीं की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली थाना चालाक मुकेश कुमार बिना हेलमेट के साथ बिना हेलमेट पीछे की सवारी और गलत साइड बाइक चला रहे थे, जिस कारण उनपर 21 हजार का चालान काटा गया।

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि नये मोटरयान अधिनियम की धारा 210-बी में पुलिस व परिवहन से जुड़े सरकारी कर्मियों पर दोगुना जुर्माने का प्रावधान है। यही कारण है कि कोतवाली ड्राईवर से दोगुना राशि का जुर्माना लगाया गया।
Edited By: Samridh Jharkhand