संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा….

- रिंग रोड दलादली चौक स्थित हनुमान मंदिर व मां दुर्गा मंदिर में की हनुमान चालीसा के साथ महाआरती
रांची : हिंदू सनातन धर्मावलंबियों के द्वारा रांची रिंग रोड दलादली चौक स्थित वीर हनुमान मंदिर व मां दुर्गा मंदिर में साप्ताहिक संध्या हनुमान चालीसा का पाठ व महाआरती का आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सनातनी हिंदू भाइयों को जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी हिंदू सनातन संस्कृति को मानने वाले हर मंगलवार को अपने अपने वीर हनुमान जी की निकट मंदिरों में पहुंच कर संध्या हनुमान चालीसा, आरती व भजन में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें तथा समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए एकजुट होकर एकता का परिचय दें।

उन्होने कहा कि आज पूरे देश में हर मंगलवार के दिन सप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ व महाआरती की शुरुआत हो चुकी है। हम आशा करते हैं कि इस तरह की कार्यक्रम देश के सभी मंदिरों में शंखनाद के साथ जय श्री राम के उद्घोष के साथ शुरू की जाएगी। जिसकी शुरुआत हो भी चुकी है ताकि हम अपने सनातन संस्कृति व राष्ट्र की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें।
इसके आगे सनातनी भाइयों को जागरूक करते हुए उन्होने कहा, “कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको, कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको…! तुम उठ जाओ तुम जुट जाओ, सामर्थ्य को अपने पहचानो.. कर्तव्य को अपने सब जानो! भारत का ये अनमोल समय है..! यही समय है, सही समय है..!!” मौके पर एसएन शर्मा, बबन सिंह, रामाशीष शर्मा, प्रेमानंद झा, जीके श्रीवास्तव, विनोद राय, मुन्ना, रामवृक्ष यादव, बीरेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी, सुधीर पांडे, मन्तोष कुमार के साथ अन्य सनातनी हिंदू जनमानस के रूप में शामिल थे।