झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिले तेलंगाना के सीएम केसीआर, विपक्षी एकजुटता की कोशिश

रांची : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा शुरू हो गयी है और इसके लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार तय करने में केसीआर की भूमिका अहम बतायी जा रही है।
मालूम हो कि केसीआर से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुलाकात होने और उसके बाद पीके के नीतीश कुमार से मुलाकात की खबरें मीडिया में आयी हैं। यह भी कहा जा रहा है कि विपक्ष नीतीश कुमार को शीर्ष पद के लिए साझा उम्मीदवार के रूप में पेश कर सकता है।
Telangana CM K Chandrashekar Rao met Jharkhand CM Hemant Soren at the latter’s official residence in Ranchi, Jharkhand: Telangana CMO pic.twitter.com/aLBENiFyw0
— ANI (@ANI) March 4, 2022
हालांकि हेमंत से मुलाकात को लेकर केसीआर ने कहा कि हमलोगों ने विभिन्न मुद्दों पर आज चर्चा की। हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि भारत को नई दिशा में ले जाने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग तीसरे मोर्चे व चौथे मोर्चे की बात कर रहे हैं…मैं स्पष्ट कर दूं कि अबतक कोई मोर्चा नहीं बना है।
Jharkhand | We held discussions on a number of issues. We’re clear that efforts should be made to take India in a new direction. People are talking about a third front, a fourth front…let me tell you that no front has been formed yet: Telangana CM K Chandrashekar Rao in Ranchi pic.twitter.com/ydt3A6VYNt
— ANI (@ANI) March 4, 2022
उन्होंने कहा कि आगे क्या करना है, कोई फ्रंट बनाना है कि नहीं, इसके बारे में हम जानकारी आगे विस्तार से देंगे।
झारखंड: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुलाक़ात की।
उन्होंने कहा कि “आगे क्या करना है. कोई फ्रंट बनाना है कि नहीं, इसके बारे में हम जानकारी आगे विस्तार से देंगे।” pic.twitter.com/nz1s4GdP0X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2022