सुदेश महतो ने परिवार संग किया मतदान, जनता से की वोट डालने की अपील
पत्नी नेहा महतो ने भी डाला वोट

सुदेश महतो ने कहा, मैंने आज परिवार के साथ मतदान किया. हमारी लोगों से अपील है कि कोई मतदाता छूटे नहीं. सभी लोग अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें ताकि एक बेहतर लोगतांत्रिक व्यवस्था बनी रहे.
रांची: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के जारी मतदान में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी मतदान किया. वो परिवार संग वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. इस मौके पर उनकी पत्नी नेहा महतो भी साथ थीं, उन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया. मतदान के बाद सुदेश महतो ने जनता से वोट डालने की अपील की.

आज परिवारजनों के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए, पढ़ाई, दवाई, न्याय और कमाई को सुनिश्चित करने के दृढ़ संकल्प के साथ मतदान किया।
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) November 20, 2024
इस लोकतांत्रिक पर्व के उत्सव में आप भी शामिल हों। मतदान अवश्य करें!#silli… pic.twitter.com/goQyqWl8y9