जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में द्वितीय इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप सह योग उत्सव कार्यक्रम 2024 का हुआ आगाज
कार्यक्रम में रांची के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
कार्यक्रम में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल एवं नटराज योग संस्थान के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मदन सिंह, वाइस चेयरमैन अमन सिंह एवं डीएवी नीरजा सहाय के प्राचार्या किरण यादव जी ने संयुक्त रूप से किया.
रांची: नामकुम रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में नटराज योग संस्थान, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल एवं रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को द्वितीय इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप सह योग उत्सव 2024 का उदघाटन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल एवं नटराज योग संस्थान के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.
योग उत्सव 2024 प्रतियोगिता में योगासन, स्पीच, क्विज, पेंटिंग आदि कई प्रतियोगिताओं में कई स्कूल के बच्चे ओर बच्चियां भाग लिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संचालिका सुषमा कुमारी, योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तकनीकी पदाधिकारी डॉ. एस के घोषाल, प्रशांत सिंह, चैताली मुखर्जी, चंदू कुमार, सोनाली सरकार, शंकर राणा, पूजा सिंह, अम्या अंशु, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, अजय कुमार, मधु शर्मा, कृतिका जोशी, रैना,ममता कुमारी सहित देवाशीष, अतिथि एवं अर्जुन आदि उपस्थित थे.