लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीओ ने विभिन्न राजनितिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
On

अब सभी कार्य चुनाव आयोग के नियमानुसार करें पार्टी कार्यकर्ताः एसडीओ
रांची : जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी स्मृता कुमारी ने लोकसभा चुनाव को ले अनुमंडल कार्यालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में आदर्श आचार संहिता के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के मानकों को सभी को हर हाल में पालन करना अनिवार्य होगा।
एसडीओ ने कहा कि अब चुनावी कार्यक्रम जैसे रैली, बाइक रैली, जनसभा, बैठक आदि के लिए ऑनलाइन अनुमति मिलेगी। इसके लिए फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने के बाद ओटीपी मिलेगा। आप इसके जरिए यह ट्रैक भी कर सकेंगे कि आपके आवेदन की क्या स्थिति है। अनुमति मिलने के बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा।
आवेदन की प्रक्रिया में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार सभा, नुक्कड़ सभा, रैली के लिए संबंधित थाना के प्रभारी की अनुमति ले लें। इसे भी संलग्न करें। यदि किसी एक जमीन के उपयोग के लिए एक से अधिक आवेदक आते हैं तो पहले वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि वाहनों की रैली निकाल रहे हैं तो उसकी संख्या, नंबर, मालिक की एनओसी, बीमा, निबंधन, व्यावसायिक वाहन है तो उसका फिटनेस आदि भी कॉलम में भरना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर भी भरना है। यदि रैली में लाउडस्पीकर का प्रयोग करना है तो एसडीओ से अनुमति लेनी होगी। तब आवेदन करना है।
यह अनुमति 48 घंटे पूर्व लेना है। यदि किसी मैदान पर हेलीकाप्टर उतारना है तो उसके लिए उपायुक्त से अनुमति लेकर आवेदन करें। यदि किसी शैक्षणिक संस्थानों के मैदान पर रैली करनी है तो संबंधित प्रधानाध्यापक की एनओसी, रैयती जमीन है तो भूस्वामी से अनापति प्रमाण पत्र लें।
वाहन किराए पर लेते हैं तो चालक का नाम-पता, मोबाइल नंबर आदि भी भरना है। उन्होंने सी-विजिल एप के बारे में भी जानकारी दी। कहा कि इसके माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की शिकायत सीधे निर्वाचन आयोग से कर सकता है। वीडियो बनाकर या फोटो खींकर भेज सकते हैं। त्वरित कार्रवाई होगी।
सुविधा एप की डिटेल जानकारी, विभिन्न प्रकार के पत्रों, विभिन्न प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्रों आदि की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर भाजपा के मधुसूदन तुबिद, अशोक पान, झाविमो के शंभु हाजरा, अजीत सिंह, वासिद इकबाल, देवेंद्र लागुरी, झामुमो से अजीत कुंकल, मनोज लागुरी, कांग्रेस से अमोद साव, गुरुचरण सिंकु आदि प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Edited By: Samridh Jharkhand