ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा

रांची: ओपी जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के कुलपति डॉ आरडी पाटीदार ने कहा कि हमारे यहां लगभग 15 राज्यों और विदेश से आए छात्र अध्ययन कर रहे हैं। यहां कम फीस में विद्यार्थियों को अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं।

हमारा उद्देश्य है कि कोई भी छात्र आर्थिक समस्या के कारण अच्छी शिक्षा से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि झारखंड से लगभग डेढ़ सौ बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
यहां पर आने वाले बच्चों को प्लेसमेंट भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिंदल समूह द्वारा विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय एवं उपयोगी उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। यहां पर इंजीनियरिंग के लिए सालाना एक लाख 20 हजार रुपये फीस है।
इसके अलावा हम बच्चों को स्कॉलरशिप भी देते हैं। उन्होंने कहा कि यहां एडमिशन लेने के पहले बच्चों का टेस्ट होता है। अगर बच्चा टेस्ट में पास हो जाता है और वह आर्थिक रूप से कमजोर है तो उसे स्कॉलरशिप दिया जाता है। प्रेसवार्ता में डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।