कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरा राजद और सीपीआई, किसान विवश तो देश में होगा भुखमरी

रांची: केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया कृषि बिल का विरोध देशभर में हो रहा है. झारखंड में भी शुक्रवार को राजद और सीपीआई ने धरना प्रदर्शन किया. राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक पर जुटे भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि विधेयक से किसान अपने उपज को बड़ी कंपनियों को औने-पौने दाम में बेचने को विवश होंगे.

जब देश का किसान विवश होगा तो पूरा देश भुखमरी का शिकार होगा. वहीं राजद नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ पूरे देश के विपक्षी दल एक हैं और हम भी विपक्षी दलों के साथ हैं. सीपीआई (एम) के नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि केंद्र सरकार जो कृषि विधेयक लाई है, ये किसानों के हितों से ज्यादा कॉरपोरेट घरानों के हितों का ख्याल रखकर बनाया गया है. बिल लागू हो जाने से किसानों के हाथों से खेती करने का अधिकार छिन जाएगा.
किसान आत्महत्या करने के होगे मजबूर
सत्ताधारी दल और केंद्र सरकार के कृषि मंत्री जो तर्क देते हैं कि इस विधेयक से किसानों का फायदा होगा. हमारा कहना है कि इस विधेयक से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे. बड़ी कंपनियों को अपनी उपज औने-पौने दाम में बेचने को विवश होंगे. जब देश का किसान मजबूर होगा तो पूरा देश
राजद नेता अनीता यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जब तक ये बिल वापस नहीं हो जाता, हर विपक्षी दल प्रदर्शन करता रहेगा और हम विपक्षी दलों के साथ हैं, किसानों के साथ हैं.