रिम्स चिकित्सकों ने किया कमाल, रीढ़ की हड्डी में फँसी बुलेट निकाल मरीज को दिया नया जीवन
न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आनन्द प्रकाश के नेतृत्व में हुआ सफल ऑपरेशन
By: Subodh Kumar
On

उपेंद्र लोहारा के सीने में गोली लगी थी, जो फेफड़े को डैमेज करते हुए स्पाइनल कॉर्ड में फंस गई थी जिसकी वजह से मरीज़ की हालत काफ़ी गंभीर हो गई थी.
रांची: रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने रीढ़ की हड्डी में फँसी बुलेट को सफलतापूर्वक निकाल कर 28 वर्षीय लातेहार निवासी उपेंद्र लोहरा को नया जीवनदान दिया है. 8 अगस्त को उपेंद्र लोहारा के सीने में गोली लगी थी, जो फेफड़े को डैमेज करते हुए स्पाइनल कॉर्ड में फंस गई थी जिसकी वजह से मरीज़ की हालत काफ़ी गंभीर हो गई थी. मरीज को आईसीयू में रखा गया और उनकी स्थिति में सुधार होने के पश्चात बुलेट निकालने के लिए ऑपरेशन की तैयारी की गई है.

Edited By: Subodh Kumar