Ranchi News: आचार संहिता को लेकर कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में चुनाव कवरेज से संबंधित दिए गए कई टिप्स
By: Subodh Kumar
On

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा कि हम सबों का समेकित प्रयास होना चाहिए कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
रांची: आकाशवाणी प्रादेशिक समाचार एकांश रांची की ओर से आज रांची में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में आदर्श आचार संहिता समेत अन्य बिंदुओं को लेकर सूचना भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की मुख्य अतिथि अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा कि हम सबों का समेकित प्रयास होना चाहिए कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन संपन्न हो. उन्होंने चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.

Edited By: Subodh Kumar