Ranchi News: राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेले में बढ़ती जा रही लोगों की भीड़, 6 जनवरी तक होगा मेले का आयोजन
सखी मंडल की महिलाओं के उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र
मेले में सखी मंडल की दीदियों ने न केवल अपने उत्पादों के जरिए अपनी मेहनत और कला को प्रदर्शित किया है, बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है
रांची: आज मौसम सुहावना होने के कारण मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेले में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है, काफी संख्या में लोग मेले में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. खादी मेले से आने वालों लोगों को सरकारी विभागों के स्टॉल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी रही है.
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा ऐप की दी जा रही जानकारी
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा ऐप की जानकारी दी जा रही है इस ऐप के माध्यम से हम अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से जोड़ सकते हैं और एक्सेस भी कर सकते हैं। वहीं जिला यक्ष्मा समिति की तरफ से भी स्टॉल लगाया गया है जिसमें टीवी सहित और अन्य बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है.
सखी मंडल की महिलाओं के उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र
राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024-25 में सखी मंडल की महिलाओं के उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. खादी मेला में ग्रामीण महिलाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिल है. रामगढ़ की सोनी कुमारी ने अपनी गेहूं की डंडी से बनी कलाकृतियों से सबको प्रभावित किया. वहीं, देवघर की गुड्डी देवी के पेड़े लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.
मेले में सखी मंडल की दीदियों ने न केवल अपने उत्पादों के जरिए अपनी मेहनत और कला को प्रदर्शित किया है, बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है. JSLPS द्वारा दी गई सहायता और इस मंच ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सखी मंडल की सफलता और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुका है.