Ranchi News: आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था, पुलिस ने धर दबोचा
कुल 48 मामले अलग-अलग थानों में हैं दर्ज
By: Subodh Kumar
On

मोराबादी सब्जी बाजार के पास से उसे अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. वह अब तक दर्जनों से ज्यादा बार जेल जा चुका है. कई मामलों में फरार भी चल रहा है. इसके खिलाफ रांची जिला में कुल 48 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. वर्तमान में रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रह रहा था.
रांची: कई मामलों में फरार साइको किलर राजीव रंजन सिंह को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस ने उसे मोराबादी मैदान से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. एसएसपी चंदन सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोराबादी के सब्जी बाजार के पास एक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.

Edited By: Subodh Kumar