Ranchi News: सीईओ ने स्कूली शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों संग की ऑनलाइन बैठक
मतदान केंद्रों की साफ सफाई का ख्याल रखने का सीईओ का निर्देश
1 लाख 20 हजार वालेंटियर को ऑनलाईन माध्यम से उनके निर्वाचन कर्तव्यों की ट्रेनिंग दी जाएगी.
रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन में स्कूलों के वालेंटियर द्वारा दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के सहयोग हेतु बेहतर कार्य हुआ था. विधानसभा निर्वाचन 2024 में उनकी महत्वपूर्ण सहभागिता अपेक्षित है. इस हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 29 अक्टूबर को ऑनलाईन माध्यम से सभी वालेंटियर को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान पूरे राज्य से लगभग 1 लाख 20 हजार वालेंटियर को बूथ पर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. वह गुरुवार को निर्वाचन सदन में ऑनलाइन माध्यम से स्कूली शिक्षा के पदाधिकारियों एवं राज्य के प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के सेक्रेट्री एवं प्रिंसिपल के साथ बैठक कर रहे थे.
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित ऑनलाइन माध्यम से स्कूली शिक्षा के पदाधिकारी उपस्थित थे.