Ranchi News: डीपीएस में सीबीएसई रीजनल लेवल विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ

विद्यार्थियों के innovations और Creativity को बढ़ावा देना प्रदर्शनी का उद्देश्य 

Ranchi News: डीपीएस में सीबीएसई रीजनल लेवल विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ
अपनी इनोवेटिव आईडिया के बारे में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को विस्तृत जानकारी देते स्कूली छात्र.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 32 विद्यालयों में से, 14 विद्यालयों के विद्यार्थी विजेता बनकर उभरेंगे और दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी के राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई करेंगे. प्रतियोगिता का परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किया जाएगा.

रांची: सीबीएसई द्वारा डीपीएस, रांची में रीजनल लेवल साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. शुक्रवार को आयोजित इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के वैज्ञानिक नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में पटना रीजन में शामिल झारखण्ड राज्य के 32 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई. 22 और 23 नवंबर 2024 को आयोजित प्रदर्शनी में दो श्रेणियों में छात्रों के वैज्ञानिक प्रयासों को प्रदर्शित किया जाएगा.  पहली श्रेणी में कक्षा छठीं से आठवीं तक के विद्यार्थी एवं दूसरी श्रेणी में कक्षा नवमीं  से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल रहेंगे. 

प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने वैज्ञानिक जिज्ञासा की व्यापकता और गहराई को दर्शाते हुए विविध विषयों पर परियोजनाओं और मॉडलों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदन कुमार सिन्हा, एस.एस.पी, रांची थे.  प्रदर्शनी के पांच विषयों में फूड, हेल्थ एंड हाइजीन, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन, नेचुरल फॉर्मिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, मैथेमेटिकल मॉडलिंग एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग, वेस्ट मैनेजमेंट एवं रिसोर्स मैनेजमेंट शामिल थे.

विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी परियोजनाओं और मॉडलों का मूल्यांकन रचनात्मकता और कल्पना, मौलिकता और नवीनता, वैज्ञानिक विचार, सिद्धांत और दृष्टिकोण, तकनीकी कौशल, कारीगरी, शिल्प कौशल, शैक्षिक मूल्य, स्केलेबिलिटी और भविष्य में समाज के लिए उपयोगिता, आर्थिक (कम लागत), संभाव्यता और स्थायित्व और प्रदर्शन और प्रासंगिक स्पष्टीकरण की प्रस्तुति के आधार पर किया गया.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 32 विद्यालयों में से, 14 विद्यालयों के विद्यार्थी विजेता बनकर उभरेंगे और दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी के राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई करेंगे. प्रतियोगिता का परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें कोडरमा में नीरा यादव ने सुभाष यादव को 5959 वोटों से हराया

कार्यक्रम में एक प्रभावशाली संबोधन में, मुख्य अतिथि चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी, रांची  ने युवा वैज्ञानिकों के सराहनीय प्रयासों को पहचानते हुए, कम उम्र से ही वैज्ञानिक मानसिकता विकसित करने के महत्व को रेखांकित किया. शैक्षणिक गतिविधियों में रचनात्मकता और स्वतंत्र सोच की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, मुख्य अतिथि ने उत्कृष्टता के लिए छात्रों के समर्पण की सराहना की. उन्होंने छात्रों की प्रभावशाली उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रस्तुत प्रदर्शनों की उच्च गुणवत्ता की विशेष रूप से सराहना की. मुख्य अतिथि के भाषण ने उपस्थित सभी उभरते वैज्ञानिकों और शिक्षकों के लिए प्रोत्साहन और प्रेरणा का संदेश मिला.

यह भी पढ़ें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनवार में जीत हासिल की

डॉ. आर.के.झा, प्राचार्य, डीपीएस राँची ने कहा, "विज्ञान प्रदर्शनी एक ऐसा प्लेटफार्म  होता है जहाँ विज्ञान के नवाचार, उपकरण, और अनुसंधान कार्यों को प्रदर्शित किया जाता है. विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन का माध्यम होता है, जो छात्रों को विज्ञान के प्रति उनकी रूचि को जाग्रत करता है. साथ ही, विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नौकरी के अवसरों के प्रति जागरूक करता है और उन्हें अध्ययन के बाद के रोजगार के लिए तैयार करता है. विज्ञान प्रदर्शनी लोगों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व के प्रति जागरूक करती है और उन्हें तकनीकी अद्वितीयता की महत्वपूर्ण भूमिका बताती है.

यह भी पढ़ें तोरपा से जीते झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुरिया, बीजेपी के कोचे मुंडा को दी मात

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

कोडरमा में नीरा यादव ने सुभाष यादव को 5959 वोटों से हराया कोडरमा में नीरा यादव ने सुभाष यादव को 5959 वोटों से हराया
चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान जीत हासिल की, राजद की रश्मि प्रकाश को हराया 
तोरपा से जीते झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुरिया, बीजेपी के कोचे मुंडा को दी मात
दुमका से जीते बसंत सोरेन, 14,227 मतों के अंतर से जीता चुनाव
चंपाई सोरेन को चुनाव में मिली जीत, झामुमो प्रत्याशी गणेश महली को दी मात 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनवार में जीत हासिल की
चंदनकियारी में भाजपा को बड़ा झटका, उमाकांत रजक ने अमर बाउरी को हराया 
योगेन्द्र प्रसाद ने गोमियो से जीत दर्ज की, JLKM एवं आजसू को हराया
महेशपुर से स्टीफन मरांडी की हुई जीत, झामुमो में खुशी की लहर
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE : किसकी बन रही है सरकार, देखिये लाइव रिजल्ट 
23 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में अडानी सेफ है भारत में: केशव महतो कमलेश