रबीन्द्रनाथ महतो का निर्विरोध चयन, दोबारा बनाये गए विधानसभा स्पीकर
सीएम हेमंत और बाबूलाल मरांडी ने बिठाया विस अध्यक्ष के आसन पर
सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रबीन्द्रनाथ महतो को आसन तक लेकर आये और उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया. इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार 11 दिसंबर को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
रांची: झारखंड विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के नाम को लेकर सदन में प्रस्ताव लाया गया. जिसमें रबीन्द्रनाथ महतो को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. स्पीकर पद के लिए रबींद्रनाथ महतो के पक्ष में कुल सात प्रस्ताव आए. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पीकर के लिए रबीन्द्रनाथ महतो के नाम का प्रस्ताव रखा. इसका मथुरा महतो ने समर्थन किया. ध्वनि मत से रबीन्द्रनाथ महतो को स्पीकर चुना गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रबीन्द्रनाथ महतो को आसन तक लेकर आये और उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया.
इस तरह रबीन्द्रनाथ महतो ने दूसरी बार स्पीकर बनते ही एक नया इतिहास रच दिया है. वे पहले ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार स्पीकर का दायित्व संभाला है. इससे पूर्व सिर्फ सीपी सिंह ने स्पीकर रहते दोबारा जीत हासिल की थी लेकिन रबीन्द्रनाथ महतो दोबारा स्पीकर बन गये. बता दें कि नाला से विधायक रबीन्द्रनाथ महतो ने विधानसभा चुनाव में चौथी बार जीत हासिल की है. वे पहले ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार स्पीकर का दायित्व संभाला है. इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार 11 दिसंबर को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
सर्वसम्मति से स्पीकर चुने जाने पर रबींद्रनाथ महतो ने सभी दलों के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं, निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर बाबूलाल मरांडी ने रबींद्रनाथ महतो को शुभकामनाएं दी. कहा- आग्रह है कि कोई भी विधायक जब सदन में मामला उठाए तो उसका समाधान हो. सदन के कस्टोडियन के नाते सभी को अवसर दें.नये विधायकों में आत्मविश्वास पैदा होगा.
रबीन्द्रनाथ महतो के सर्वसम्मति से स्पीकर चुने जाने पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पार्टी और सत्ता पक्ष की ओर से शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आपने सदन की गरिमा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष की भी भूमिका है. चुनाव में जनता के निर्णय का सम्मान करना चाहिए.