अलंकरण दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

रांचीः राज्य स्थापना दिवस (State Foundation Day) के मौके पर झारखंड पुलिस द्वारा अलंकरण दिवस (Investiture Day) का समारोह आयोजन किया गया. राज्य में बेहतर काम करने वाले 80 पुलिसकर्मियों और अधिकारी को इस समारोह में सम्मानित किया गया. डोरंडा के जैप वन ग्राउंड आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) भी शामिल हुए. सीएम हेमंत ने कार्यक्रम के दौरान परेड का निरीक्षण भी किया.

मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM
जैप-1 ग्राउंड में आयोजित अलंकरण परेड समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। वीरता के लिए पदक से नवाजे गए पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का अलंकरण करते हुए वीर शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया। @MVRaoIPS @JharkhandPolice pic.twitter.com/yNXTeO1IEe— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 15, 2020
इनमें एसएसपी जमशेदपुर तमिल वाणन, जमशेदपुर डीएसपी अनूप सिंह, छतरपुर एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह सहित 30 पुलिस अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच कार्य को भी सम्मानित किया गया.