एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा: डिजाइन पाठशाला के विद्यार्थियों का जलवा
On

एक दर्जन से अधिक विद्यार्थी सफल
रांची: भारत में प्रख्यात फैशन के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस निफ्ट की परीक्षा में डिजाइन पाठशाला के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड का नाम रोशन किया है। इस बाबत एक दर्जन से ज्यादा परीक्षार्थियों ने सफलता का झंडा गाड़ा है। संस्थान की ओर से सभी सफल छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुये अलविदा कार्यक्रम आहूत किया गया। गौरतलब है कि 2014 से ही फैशन टेक्नोलॉजीस्ट आर अजय रांची के हरिओम टावर स्थित डिजाइन पाठशाला के माध्यम से निफ्ट/ नीड़ परीक्षा हेतु मार्गदर्शन कर रहे हैं।
[URIS id=8357]
श्री अजय खुद 2013 में निफ्ट से पासऑउट होकर मल्टीनेशनल नौकरी छोड़ कर खुद का क्राफ्ट इंडस्ट्री व जूनियर डिजाइन रिसर्च सेंटर चला रहे हैं। यही कारण है, कि इनकी मेहनत का रिजल्ट लगातार आ रहा है। संस्थान के डिजाइनर्स का कहना है कि डिजाइन पाठशाला निफ्ट व एनआईडी से उत्तीर्ण डिजाइनर्स की संस्था है, जो न केवल डिजाइन कॉलेज की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कराती है, बल्कि छात्रों व उनके अभिभावकों को डिजाइन प्रोफेशनल्स से काउसीलिंग भी कराती है। समय- समय पर निःशुल्क कैरियर काउंसिलिंग व सेमिनार कार्यशाला का आयोजन कर फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में झारखंड के छात्र- छात्राओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करती रही है।

https://samridhjharkhand.com/arjun-will-be-the-tribal-affairs-minister-target-of-assembly-elections
प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थी: समीर कुमार रैंक 23, अंकिता कुमारी 108, मृत्युजय 174, ताविशी 159, पल्लवी 181, तनुप्रिया 216, राकेश कुमार 289, अदिति 646, गीता कुमारी 325, ज्योत्स्ना शुक्ल 485, प्रियाशी 891, सुरीली डे, श्रेया रंजन अमोल, संगलाप, अनुभूति अमोल, शिल्पी बनर्जी, सृष्टि, आकृति, अनुष्का, देविका, जुली, खुशी, अनुप्रिया, मनषी, नेहा।
Edited By: Samridh Jharkhand