अमावस्या की पूरी रात होगी तंत्रिका पूजा, छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे साधक
On

रामगढ़ः देश के तमाम शक्तिपीठ पर कार्तिक अमावस्या (Kartik Amavasya) की रात तंत्र पूजा के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. झारखंड में स्थित शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका (Shaktipeeth Chinnamastika) और दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में रात भर तंत्र सिद्धि के लिए पूजा-अर्चना होगी. तंत्र सिद्धि के लिए यह रात बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.

कार्तिक अमावस्या की रात कई रहस्यों की चादर (Secret sheet) में ढकी हुई है. दिन जितना सुहाना होता है. रात उतनी ही रहस्यमई लगती है. कई साधक गुप्त साधना के लिए जंगल में वास करते हैं. इसका एहसास रात में जंगलों से उठते रहस्यमई आवाजों से होता है.
Edited By: Samridh Jharkhand