वेलेंटाइन डे के दिन रांची में मोरल पुलिसिंग, पार्क में लड़का-लड़की के साथ दिखने पर भरवायी मांग

Moral policing in Ranchi on Valentine Day in Ranchi

युवकों ने दोनों से पूछताछ की तो लड़के ने लड़की को अपनी पत्नी बताया. इसके बाद लड़कों ने कहा तो इस लड़की की मांग में सिंदूर दो. लड़कों के झुंड ने अपने पास से ही लड़के को सिंदूर दिया. भय से लड़के ने सबके सामने लड़की मांग में सिंदूर भरा. इस दौरान पार्क के कर्मचारियों ने कोई विरोध नहीं किया जबकि वहां खड़े गार्ड सुरक्षा के लिए होते हैं. किसी वयस्क लड़के लड़की की दोस्ती अपना निजी मामला है. वे साथ काम करने वाले, साथ पढने वाले या प्रेमी युगल हो सकते हैं. संभव है लड़के ने वेलेंटाइन डे पर दुव्र्यवहार के खतरे के मद्देनजर ही लड़की को अपनी पत्नी बता दिया हो, भले वह उसकी पत्नी न हो और अगर वह उसकी पत्नी है भी तो इस तरह कोई किसी को सार्वजनिक रूप से अपनी पत्नी की ही मांग भरने के लिए मजबूर नहीं कर सकता.
इस घटना के दौरान लोग तमाशा देखते रहे. लड़कों के झुंड ने उस लड़के को लड़की के घर वाले को फोन करने को भी मजबूर किया, तभी पीसीआर वैन आ गयी और सारे हुड़दंगी वहां से भाग निकले. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया.