मंगल मुंडा की मौत ने हेमंत सरकार की खोल दी पोल: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल बोले- लापरवाही के कारण हुई मौत
By: Subodh Kumar
On

भगवान बिरसा मुंडा के परपौत्र के असामयिक निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगल मुंडा मौत की उच्च स्तरीय जांच करने की बात कही है, साथ ही दोषियों पर हो कारवाई करने की मांग भी की है.
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा, भगवान बिरसा मुंडा के पर पौत्र मंगल मुंडा की मौत चिकित्सा व्यवस्था में बरती गई लापरवाही के कारण हुई है. इस अव्यवस्था ने हेमंत सरकार की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल स्व मंगल मुंडा को दुर्घटना के बाद सदर अस्पताल लाया गया और फिर वहां से 6 घंटा बाद रिम्स में भर्ती कराया गया. इस बीच वे एंबुलेंस में ही रहे.

Edited By: Subodh Kumar