बिहार में मिला जेएमएम को चुनाव चिन्ह, सीटों की सेयरिंग का मामला अटका
On

झारखंड में सत्ता पर काबिज पार्टी जेएमएम बिहार विधानसभा को लेकर तैयारी शुरु कर दी है. निर्वाचन आयोग ने जेएमएम पार्टी को बिहार विधानसभा में चुनाव चिन्ह छड़ी झाप दी है. क्योंकि बिहार में सत्ता पर काबिज पार्टी जदयू का चुनाव चिन्ह तीर है. ऐसा ही कुछ मामला झारखंड विधानसभा चुनाव के समय हुआ था. जब जदयू का चुनाव चिन्ह बदल दिया गया था. और जदयू को ट्रैक्टर चुनाव चिन्ह दिया गया था.

इसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव से कई बार जेएमएम के नेता और स्वयं मुख्यमंत्री मिल चुकें है. लेकिन राजद सुप्रीमो के राजनीतिक उतराधिकारी तेजस्वी यादव जेएमएम को दो सीटों अधिक देने का विचार नहीं कर रही है. क्योकि बिहार में जेएमएम का प्रभाव न के बराबर है. इस बात की पुष्टि झारखंड राजद नेता ने किया है.
Edited By: Samridh Jharkhand