नक्सलियों को हथियार आपूर्ति करने वाला CRPF जवान सहित तीन को झारखंड ATS ने किया गिरफ्तार

रांची : जम्मू कश्मीर में तैनात एक सीआरपीएफ जवान को नक्सलियों को हथियार आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर अपने साथियों के साथ मिल कर नक्सलियों व कई कुख्यात गिरोह को हथियार आपूर्ति करने का आरोप है। उसके साथ दो अन्य लोगों को भी झारखंड एटीएस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। अविनाश कुमार गया का रहने वाला है।

इस मामले में ऋषि कुमार, उम्र 49 साल और पंकज कुमार सिंह, उम्र 48 साल गिरफ्तार किए गए हैं। इनकी निशानदेही पर 5.56 एमएम की 450 राउंड गोली जब्त की गयी है। पंकज सिंह को रांची से जबकि दो अन्य आरोपियों को पटना व गया से गिरफ्तार किया गया है। बिहार में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर वहां हथियार बरामद किया गया गया है, जिसके आधार पर वहां एक केस दर्ज हुआ है। वहीं, रांची में गोली बरामद होने को लेकर मंगलवार को एटीएस थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में एक फरार ठेकेदार संजय सिंह की तलाश की जा रही है। वह भी इस धंधे से जुड़ा बताया गया है। झारखंड एटीएस तीन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी
एटीएस एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि सीआरपीएफ जवान अविनाश उर्फ चुन्नू सीआरपीएफ 182 में पुलवामा में सिपाही के रूप में तैनात था। वह 2011 में मोकामा ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ में बहाल हुआ था। पुलवामा से पहले वह झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार और छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित जगदलपुर में तैनात रह चुका है। वह छुट्टी पर घर आने के बाद चार महीने से नौकरी से अनुपस्थित था। पूछताछ में यह बात सामने आयी कि इन आरोपियों द्वारा नक्सलियों को भारी मात्रा में एके 47 व इन्सास रायफल आपूर्ति की गयी है। इसके अलावा अमन साहू सहित विभिन्न आपराधिक गिरोह को हथियार व गोली उपलब्ध करायी गयी।