इरफान अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय ST आयोग ने लिया मामले का संज्ञान
आयोग ने तीन दिनों के अंदर मांगी है रिपोर्ट
आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि तीन दिन के अंदर जवाब नहीं मिला तो व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन जारी किया जा सकता है.
रांची: कांग्रेस कोटे से राज्य के मंत्री इरफान अंसारी की मुश्किलें बढती नज़र आ रही है.उनके द्वारा भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर दिए विवादस्पद बयान पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति (ST) आयोग ने अपने संज्ञान में ले लिया है. राष्ट्रीय ST आयोग ने राज्य के चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी, होम सेक्रेट्री और जामताड़ा एसपी और डीसी से इस मामले की जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने यह भी कहा है कि यदि तीन दिन के अंदर जवाब नहीं मिला तो व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन जारी किया जा सकता है.
बता दें कि मंत्री इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेत्री सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल कह दिया था. जिसके बाद से भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है और अब इस मामले में राष्ट्रीय ST आयोग की एंट्री हो जाने से इरफान अंसारी की मुश्किलें और बढ़ सकती है.