इरफान अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय ST आयोग ने लिया मामले का संज्ञान
आयोग ने तीन दिनों के अंदर मांगी है रिपोर्ट
By: Subodh Kumar
On

आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि तीन दिन के अंदर जवाब नहीं मिला तो व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन जारी किया जा सकता है.
रांची: कांग्रेस कोटे से राज्य के मंत्री इरफान अंसारी की मुश्किलें बढती नज़र आ रही है.उनके द्वारा भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर दिए विवादस्पद बयान पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति (ST) आयोग ने अपने संज्ञान में ले लिया है. राष्ट्रीय ST आयोग ने राज्य के चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी, होम सेक्रेट्री और जामताड़ा एसपी और डीसी से इस मामले की जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने यह भी कहा है कि यदि तीन दिन के अंदर जवाब नहीं मिला तो व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन जारी किया जा सकता है.


Edited By: Subodh Kumar