आदिवासी, दलित, मजदूर एवं किसान विरोधी विचार झारखण्ड में नहीं चलेगा: हेमंत सोरेन
हेमंत बोले, भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का लें संकल्प

ये व्यापारियों की जमात है, इन्हें ग़रीबों से कोई मतलब नहीं. सिंदरी को भाजपा के चुंगल से निकालिए. आपके लिए कार्य करने के लिए महा गठबंधन की सरकार बनाइए.
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सिंदरी में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. बुधवार को आयोजित चुनावी सभा में हेमन्त सोरेन ने कहा, महा गठबंधन एक मजबूत अलायन्स बन कर इस राज्य से भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंक देगी. उन्होंने आगे कहा, ये सामंती और समाज में ज़हर बोने वाले लोगों को इस राज्य से खदेड़ देंगे. आदिवासी, दलित, मजदूर, किसान विरोधी विचार झारखण्ड में नहीं चलेगा. 20 वर्ष के शासन में भाजपा ने झारखण्ड को गलत दिशा की और धकेल कर कीचड़ में धंसा दिया .

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिंदरी को भाजपा के चुंगल से निकालिए. आपके लिए कार्य करने के लिए महा गठबंधन की सरकार बनाइए. हमें मजबूत कीजिए, जिससे आपके लिए कार्य किया जा सके. महा गठबंधन की सरकार ने आपके ऊपर लादे गए बोझ को कम करने का कार्य किया है. बकाया बिजली बिल माफी, सभी को पेंशन, महिलाओं को सम्मान, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली इसके उदाहरण हैं.