हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, सीएम से लगातार मिल रहे नेतागण
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नेताओं में हलचल तेज
By: Subodh Kumar
On
सबकी नजरें मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हुई हैं. कौन-कौन मंत्री बनेगा पार्टी ने अभी तक क्लियर नहीं किया है. अगले हफ्ते मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है.
रांची: झारखंड में हेमंत सरकार के पुनर्गठन के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार भी जल्द हो जायेगा. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार और कैबिनेट बैठक बुलाने की योजना है.
हालांकि सबकी नजरें मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हुई हैं. कौन-कौन मंत्री बनेगा पार्टी ने अभी तक क्लियर नहीं किया है. अगले हफ्ते मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है. फ़िलहाल नेताओं में इसको लेकर हलचल तेज है. सभी नेताओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलना जुलना लगातार बना हुआ है.
Edited By: Subodh Kumar