मतदान गति तेज करने पर किया जा रहा फोकसः के रवि कुमार
हर मतदाता तक सूचना पर्ची पहुंचाने का काम शनिवार से होगा शुरू
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक लगभग 27 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त.
रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत और मतदान की गति बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार से मतदाता सूचना पर्ची हर मतदाता तक पहुंचाने का कार्य़ शुरू होगा. 5 नवंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी. इस दौरान अपने ठिकाने पर अनुपस्थित मतदाता, जिनका निधन हो चुका हो या जो किसी दूसरे स्थान पर चले गये हों, उनकी मतदाता सूचना पर्ची 5 नवंबर के बाद निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा कराना होता है. उस सूचना पर्ची का गलत उपयोग रोकने के लिए उसकी गिनती कर सीलबंद कर दिया जाता है. वह गुरुवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक लगभग 27 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है.