फिल्म एक अंक: 1200 झारखंडी कलाकारों का अभिनय
On

रांची: हिंदी फिल्म एक अंक के निर्देशक प्रभात कुमार ने बताया कि फिल्म की शूटिंग झारखंड के विभिन्न वादियों में की गई है और इसमें यहां के 1200 स्थानीय कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। 5 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के थीम को आगामी 2 अक्टूबर के आसपास रिलीज करने की योजना है। हमारी टीम इसकी तैयारी में जुटी हुई है।
फिल्म के मुख्य किरदारों में यजुवेंद्र प्रताप सिंह, अभिनेत्री प्रीति शुक्ला, प्रकाश पाठक इनके अलावा डीओपी निशांत साहा, आर्ट डायरेक्टर श्याम जी शंकर, एडिटर प्रदीप पॉल, एसोसिएट डायरेक्टर रनम अधिकारी, म्यूजिक डायरेक्टर नितेश पुनीत, लाइन प्रोड्यूसर बेलाल अंसारी, अमित अक्षत, रूपक कुमार, संजीव, मीडिया मैनेजर मेहुल प्रसाद, क्रिएटिव डायरेक्टर मंजू खत्री, कॉस्ट्यूम दीपक ठाकुर, पीयूष राज, सृष्टि, चार्ली ने फिल्म को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है।
Edited By: Samridh Jharkhand