बिजली बिल माफी योजना रहेगी जारी, ऊर्जा विभाग को मिले 2577.92 करोड़
करीब 41 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा फायदा
यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में चल रही बिजली बिल माफी योजना आगे भी अनवरत चलती रहेगी. इस राशि से ऊर्जा विभाग को योजना क्रियानव्यन में अच्छी आर्थिक मदद मिलेगी. योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है.
रांची: विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र में बीते बुधवार को अनूपूरक बजट पेश किया गया. बजट में ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पास हुआ यानी ऊर्जा विभाग को उक्त राशि दी गयी है. इससे अब यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में चल रही बिजली बिल माफी योजना आगे भी अनवरत चलती रहेगी. इस राशि से ऊर्जा विभाग को योजना क्रियानव्यन में अच्छी आर्थिक मदद मिलेगी.
बता दें कि बिजली बिल माफी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है. इस योजना से करीब 41 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिल रहा है. मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी नहीं देना होगा. जो उपभोक्ता 200 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करेंगे उन्हें पहले की ही तरह सब्सिडी मिलती रहेगी.