तेजधार हथियार से अधेड़ की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र (Mandar Assembly Constituency ) के बेड़ो थाना में एक अधेड़ का शव मिलने इलाके में सनसनी फैल गया. बताया जा रहा है कि अधेड़ की हत्या तेजधार हथियार (Killing weapon) से किया गया है. ग्रामीणों ने शव को अहले सुबह देखा और इसकी सूचना पलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौक-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लिया. पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए अस्पातल भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई.

उधर, घटना की सूचना के बाद बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी (Police Station Incharge Shyam Bihari Manjhi), डीएसपी रजत मानिक बाखला, एएसआई आकाशदीप, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. डीएसपी ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि बरगी मुंडा के साथ आखिरी बार जिसे देखा गया था उसे पूछताछ के लिए थाना ले आया गया है.