रांची: जालसाजी मामले में ईडी ने डीजेएन ज्वैलर्स को किया अटैच
On

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेशकों से करोड़ों रुपये की जालसाजी कर फरार होने वाले डीजेएन ग्रुप की एक और संपत्ति को अटैच किया है। ईडी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रांची (Ranchi) के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालजी हीरजी रोड स्थित सत्य गंगा आर्केड के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित डीजेएन ज्वैलर्स (DJN Jewelers) को अटैच किया है।

Edited By: Samridh Jharkhand