Ranchi News: जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ सफल आयोजन
16 दिसम्बर को प्रमंडल स्तर पर फिर से भाग लेने का मौका
कार्यक्रम में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गाना, लोक नृत्य, लोक गान, चित्रकला, भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, विज्ञान मेला, फोटोग्राफी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रांची: नेहरू युवा केंद्र रांची, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार, रांष्ट्रीय सेवा योजना एवं पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें रांची जिला के विभिन्न ब्लोक, महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इसमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गाना, लोक नृत्य, लोक गान, चित्रकला, भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, विज्ञान मेला, फोटोग्राफी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया एवं उनके खाते मे तय राशि ऑनलाइन माध्यम भेज दिया जाएगा. इसमें प्रथम आने वाले सभी प्रतिभागियों को 16 दिसम्बर को प्रमंडल स्तर पर फिर से भाग लेने का मौका मिलेगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डी डी डी आई एस एस दिनेश कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि आदित्य पाण्डेय उपस्थित रहे. सदर अस्पताल से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह, नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी रौशन कुमार, डॉ कमल बोस,वी वाई एफ चेयरमैन गौरव अग्रवाल, रौशन, आशीष बनर्जी, कौशल किशोर, मुकेश आदि अन्य लोग ने भूमिका निभाई.