मेयर-डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा

रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) के मेयर और आयुक्त को बीत तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच पार्षदों ने मेयर-डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त (Mayor, Deputy Mayor, Municipal Commissioner) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को नगर निगम परिषद (Corporation council) होनी बैठक रद्द कर दी गई है.

वार्ड नंबर 26 के पार्षद अरुण कुमार झा (Councilor Arun Kumar Jha) ने सोमवार को मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर 48 घंटे के अंदर विशेष बैठक बुलाने की मांग की है. आपको बता दें कि होल्डिंग टैक्स कलेक्शन (Holding tax collection) के लिए चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट करने को लेकर मेयर और नगर आयुक्त के बीच पिछले 15 दिनों से विवाद चल रहा है. इस वजह से मेयर के निर्देश के बावजूद नगर आयुक्त ने सोमवार को होने वाली बैठक नहीं बुलाई.