सीआईटी के छात्र की मानवता
On

रांची: कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग के 218 के छात्रों की परीक्षा चल रही है व परीक्षा देकर लौटते वक्त छात्रों ने देखा कि भारी वर्षा व हवा के कारण पेड़ गिरने से खेलगाँव- टाटीसिलवे सड़क जाम है। इन्होंने फौरन पेड़ को वहां से हटाकर न सिर्फ सामाजिक कर्तव्य के प्रति अपनी संजीदगी जाहिर की, बल्कि वहां से होकर गुजरनेवाले राहगीरों को तकलीफ से भी निजात दी। पेड़ हटाने के बाद आवागमन सामान्य हो गया।
यह भी पढ़ें:

[URIS id=9499]
Edited By: Samridh Jharkhand