नकली नोट छापने का चल रहा था काला धंधा, एक गिरफ्तार
On

रांची: राजधानी में नकली नोट छपाई करने वाले गिरोह का गोरखधंधा प्रकाश में आया है। दरअसल, रांची के मांडर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्राम्बे में गिरोह नकली नोट छपाई की काले धंधे में सक्रिय था। यह सारा काम मेसर्स रानी स्किन केयर सेंटर में चल रहा था। पुलिस की छापेमारी में सेंटर से नकली नोट छापने वाली मशीन और उससे जुड़े उपकरण को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके अलावे सेंटर के संचालक मुहम्मद आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Edited By: Samridh Jharkhand