#CAA रांची में सीएए के समर्थन में भाजपा ने बनाया मानव श्रृंखला, संजय सेठ, सीपी सिंह, नवीन व प्रतुल शामिल

रांची : रांची यूनिवर्सिटी से लेकर फिरायालाल चौक तक नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा के द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गयी. मानव श्रृंखला में रांची के सांसद संजय सेठ, रांची के विद्यायक सीपी सिंह, हटिया के विद्यायक नवीन जयसवाल, रांची की महापौर आशा लड़का, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता व आमलोग शामिल हुए.
#नागरिकता_संशोधन_कानून_2019 (#CAA) पर देशविरोधी ताकतों द्वारा फैलाया गया झूठ को दूर करने और लोगों को जागरूक करने हेतू @BJYMinJH द्वारा आयोजित विशाल मानव श्रृंखला में भाग लिया और अपार जनसमर्थन के साथ पदयात्रा व उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। #IndiaSupportsCAA @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/2KjpmdFfMQ— CP Singh (@bjpcpsingh) January 13, 2020
श्रृंखला बनाने का मुख्य उद्देश्य सीएए का समर्थन करना था. मानव श्रृंखला को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मोदी जी नेजो क़ानून लाया है इसको लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत हमलोग सिर्फ शरणार्थियों को आश्रय देने की कोशिश कर रहे हैं.
हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियां एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध कर रही हैं और आज हमलोग सीएए को सीएए को लेकर मानव श्रृंखला बना कर उसका समर्थन कर रहे हैं. रांची के सांसद संजय सेठ ने कि यह मानव श्रृंखला सीएए का समर्थन में है, विपक्षियों द्वारा इसका झूठा विरोध किया जा रहा है.