आलू पर रोक 8वें दिन भी जारी, बंगाल-झारखंड सीमा पर एक-एक ट्रक की हो रही जांच
बंगाल में कीमतें नियंत्रित करने के नाम पर आलू पर लगायी है रोक
By: Subodh Kumar
On

गुरुवार को थोक बाजार में 30 ट्रक आलू पहुंचे. थोक मंडी में आलू की कीमत कम हो गई, लेकिन खुदरा बाजार में ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
रांची: बंगाल से आने वाले आलू पर आठवें दिन भी रोक जारी रही. ट्रकों को झारखंड सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया. बंगाल में कीमतें नियंत्रित करने के नाम पर ममता बनर्जी की सरकार ने अन्य राज्यों में आलू की सप्लाई पर रोक लगा दी है. बंगाल-झारखंड सीमा पर डीबूडीह चेकपोस्ट पर एक-एक ट्रक की जांच हो रही है. आलू के ट्रकों को वापस बंगाल के आलू गोदाम या कोल्ड स्टोरेज भेज दिया जा रहा है.

Edited By: Subodh Kumar