ABVP का CBSE के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

समृद्ध झारखण्ड डेस्क

विरोध प्रदर्शन के दौरान अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि ABVP ने पूरे देश के छात्रों के भविष्य और उनकी मेहनत का मजाक बनाया है। पेपर लीक होने के कारण सीबीएसई ने खुद की विश्वसनीयता को कटघरे में खड़ा कर दिया है। और कहा कि अभी तक CBSE चेयरमैन अनीता करवाल को नैतिकता के आधार पर खुद ही त्याग पत्र सौंप देना चाहिए था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। इसलिए केंद्र सरकार को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, उन्हें पद से हटा देना चाहिए। नहीं तो छात्र पढ़ाई लिखाई छोड़कर सड़क पर उतरेंगे।
CBSE की गलती के कारण लाखों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। जिससे की भविष्य में फिर से पेपर लीक करने के बारे में कोई व्यक्ति सपने में भी सोच ना सके। इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सीबीएसई चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की और “शिक्षा मंत्री होश में आओ” के नारे भी लगाए।
उपस्थित अभाविप के प्रदेश सह मंत्री आशुतोष सिंह ने कहा कि CBSE पेपर लीक मामले को लेकर सीबीएसई बोर्ड अपनी नाकामी छुपा रही है, और कई नेता राजनीति कर रहे हैं जो कि गलत है। इस समय इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए ना की राजनीति करनी चाहिए। इस मामले में जुड़े हर लोगों पर केंद्र सरकार को जल्द से जल्द सीबीआई जांच करानी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी देनी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान अभाविप के विभाग संयोजक मोनू शुक्ला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश सिंह राजपूत, कृष्णा मिश्रा, आशुतोष कुमार ,सौरभ, अभय कुमार, लोचन गुप्ता, अशोक मुंडा आदि मौजूद थे।