कुंवे में मिला एक युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
On

बुंडू: थाना क्षेत्र के अड़ाडी गांव के कुंवे में शुक्रवार सुबह हीरा सिंह मुंडा का शव मिला। परिवार का कहना है कि हीरा सिंह मुंडा बारूहातुू पंचायत के नवाडीह गांव का रहने वाला था। हीरा सिंह मुंडा भोज खाने के लिए अड़ाडी गांव गया था। साथ ही हीरा मुंडा भोज खाकर अपने गांव नवाडीह लौट आया सुबह तीन तारीख़ को घरवालों को हीरा मुंडा घर मे नही मिला और अड़ाडी गांव में आज सुबह जब लोग पानी भरने पहुंचे तब लोगों ने कुंवा में एक शव देखा जिसके बाद लोगो ने बुंडू पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर मामले की छानबीन कर रही हैं हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Edited By: Samridh Jharkhand