छात्राओं से छेड़खानी मामले में SI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, IG ने की कार्रवाई
कोतवाली और महिला थाना के पुलिसकर्मी सस्पेंड
रांची में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी फिरोज अली को गिरफ्तार किया है
रांची: स्कूली छात्राओं से छेड़खानी मामले में आईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड में कोतवाली थाना के एक एसआई एवं मुंशी और महिला थाना के एक एसआइ और मुंशी शामिल है. जानकारी हो की रांची में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी फिरोज अली को गिरफ्तार किया है. उसे आज कोर्ट में भी पेश किया गया।
ये पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड
कोतवाली थाना:-
1. सअनि सनातन हेम्ब्रम
2. अविनाश कुमार (मुंशी)
महिला थाना:-
1. उर्मिला कोरबा (थाना स्टाफ)
2. सअनि उषा कुमारी
गौरतलब है कि रांची पुलिस ने 16 दिसंबर को स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी फिरोज अली को सड़क पर करीब आधा किलोमीटर तक पैदल परेड कराते हुए पुलिस मनचले को कोर्ट तक ले गई. पुलिस के द्वारा मनचलों को संदेश दिया गया कि अब ऐसे हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इन लोगों को शहरवासियों के सामने जलील किया जाएगा, ताकि दूसरा कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत करने की हिम्मत नहीं करे.