रांची के अखबारों की सुर्खियां : बाबूलाल के बोल – भाजपा में जाने की बात तो महज अटकल, लालू की पेशी के दौरान कटी जेबें

रांची के अखबारों की सुर्खियां :  बाबूलाल के बोल – भाजपा में जाने की बात तो महज अटकल, लालू की पेशी के दौरान कटी जेबें

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों ने आज अलग-अलग खबर को पहले पन्ने पर प्राथमिकता दी है.  अखबारों में पहले पन्ने पर स्थानीय यानी सूबे की खबरें ही आज प्रमुखता से है. नेशनल खबरों में अखबार ने दिल्ली के निर्भया कांड की खबर दी है. महेंद्र सिंह धौनी व खूंटी की खबर को सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

प्रभात खबर ने खूंटी में छह नाबालिग लड़कियों को अगवा किए जाने और फिर ग्रामीणों द्वारा उन्हें मुक्त कराए जाने की खबर को प्रमुखता से छापा है. ये लड़कियां रंगरोड़ी धाम से मेला देखकर लौट रही थीं, इसी दौरान परिचय के एक लड़के ने पहचान का फायदा उठाकर दोस्तों के साथ उन्हें उठाया. हालांकि बाइक पर छोड़छाड़ किए जाने पर दो लड़कियां कूद कर भाग गयीं और बाद में बाकी को ग्रामीणों ने मुक्त कराया. अखाबर ने एक खबर दी है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चैंपियन आफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मिलेगा. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 20 जनवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. अखबार ने बीसीसीआइ की कांट्रेक्ट लिस्ट में महेंद्र सिंह धौनी का नाम नहीं होने की खबर भी पहले पन्ने पर दी है. इसके साथ ही झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन का दुमका से बयान है कि सिखों के कृपाण की तरह तीर-धनुष रखें आदिवासी.

एक खबर है कि पटियाला हाउस कोर्ट आज इस पर विचार करेगा कि निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होगी या नहीं, इसके लिए जेल प्रशासन को आज स्टेटस रिपोर्ट साढे तीन बजे तक दाखिल करना है. पशुपालन घोटाला मामले में लालू प्रसाद की कोर्ट पेशी का शीर्षक है : हुजूर हमने एक पैसा नहीं लिया, हमें फंसाया गया है.
लालू प्रसाद यादव की सीबीआइ कोर्ट में पेशी के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान पाॅकेटमार सक्रिय थे और नेताओं व पत्रकारों की जेबें काट ली. अखबार ने झारखंड के श्वेत पत्र काॅलम के लिए दो स्टोरी की है : एक चतरा के बीमार निःशक्त द्वारा मौत की दुआ करना और दूसरा गढवा में एक पिता द्वारा अपनी पांच साल की बेटी को 50 हजार रुपये में बेच देना.

बाबूलाल मरांडी का बयान है कि पार्टी की नयी कार्यकारिणी विलय पर मुहर लगाएगी. हालांकि उन्होंने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं. वहीं, 1932 के खतियान के संबंध में शिबू सोरेन के बयान पर उनकी टिप्पणी है कि बोलने के बजाय सरकार ठंडे दिमाग से काम करे.

यह भी पढ़ें HAZARIBAGH NEWS: झारखंड का विकास कार्य ठप, डीएमटी फंड में करोड़ों रुपए पड़े निष्क्रिय: प्रदीप प्रसाद

हिंदुस्तान ने दुमका में दिए शिबू सोरेन के बयान को टाॅप बाॅक्स में छापा है. शिबू सोरेन ने कहा है कि आदिवासी तीन धनुष लेकर चलें. वहीं, अखबार ने लीड खबर दी है कि सोनिया के साथ विधायकों की बैठक में आज तय होगा मंत्रियों का नाम. यानी कांग्रेस कोटे से किसे हेमंत सोरेन की सरकार में शामिल होना है, इस पर आज फैसला लिया जा सकता है. इस अखबार ने भी धौनी, लालू और खूंटी की बच्चियों वाली खबर को पहले पन्ने पर रखा है. अखबार ने एक खबर दी है वासदेव मोही को सरस्वती सम्मान दिए जाने का निर्णय लिया गया है. अखबार ने अंदर के पन्ने सीडीएस बिपिन रावत का बयान छापा है : आतंक से अमेरिका की तरह लड़ें. वहीं, बाबूलाल मरांडी का बयान इस अखबार ने दिया है कि भाजपा में जाने की बात महज अटकल है. हालांकि उन्होंने यह कहा है कि भविष्यवाणी सत्य भी होती है और असत्य भी.

यह भी पढ़ें Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

दैनिक भास्कर ने महेंद्र सिंह धौनी की खबर को लीड बनाया है. अखबार ने इस खबर को बड़ी प्रस्तुति दी है. इसका शीर्षक है: छह महीने से मैदान से बाहर धौनी बीसीसीआइ की कांट्रैक्ट लिस्ट से भी हटाए गए, बोर्ड से संन्यास का इशारा मिलने की अटकलें. अखबार ने जमशेदपुर से खबर दी है कि उद्योगपति एसके बेहरा के ठिकानों पर छापेमारी, टैक्स गड़बड़ी के सबूत मिले. इस अखबार ने खूंटी की लड़कियों वाली खबर पहले पन्ने पर दी है. अखबार ने खबर दी है कि पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा क्रिकेट का एशिया कप. वहीं, यह खबर भी संक्षेप में है कि सेंसेक्स पहली बार 42 हजार का आंकड़ा छूकर वापस लौटा.

यह भी पढ़ें Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स

दैनिक जागरण ने लीड खबर झाविमो को बनाया है. शीर्षक है: झाविमो के भाजपा में विलय पर टकराव, बाबूलाल व प्रदीप के बीच अनबन. अखबार ने लिखा है कि हेमंत सरकार से समर्थन वापस लेकर भाजपा में विलय करना चाहते हैं मरांडी. इस अखबार ने भी खूंटी एवं लालू की खबर को पहले पन्ने पर रखा है. 1932 के खतियान पर शुरू हुई चर्चा के बीच झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान है जरूर लागू करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का बयान है कि कश्मीर पर सभी प्रमुख देशों का साथ मिला है. बीसीसीआइ के करार से महेंद्र सिंह धौनी के बाहर रहने की खबर को इस अखबार ने बाॅटम में छापा है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा