हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम "कोलोसियम- 2025" से काॅलेज परिसर हुआ सरोबार
संस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में एकता और सामाजिकता का भाव- जागृत होता है - डाॅ प्रवीण श्रीनिवास
संस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दिया। दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से काॅलेज परिसर सरोबार रहा। सांस्कृतिक नृत्य, रैंप वॉक, गायन एवं फैशन शो का अद्भुत अभिलक्षण प्रस्तुत कर छात्रों ने सभी का मन मोह लिया। जिसमें फाइनल ईयर यूजी बीडीएस बैच 2021-2025 के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता रहे।
हजारीबाग: हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में दीक्षांत समारोह के उपरांत रविवार की रात्रि संस्कृतिक कार्यक्रम "कोलोसियम- 2025" का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य रूप से फिजिशियन डॉ विजय शंकर, डॉ वाई जगी, सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, परी फाउंडेशन के निदेशक रोली गुप्ता, डेंटल काॅलेज के प्राचार्य के श्रीकृष्ण एवं उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृति के प्रति जागरूकता व एकता और सामाजिक संबंधों को मजबूत करने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में एकता और सामाजिकता का भाव- जागृत होता है। अपनी संस्कृति के संरक्षण और विविधता को बढावा मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज में समाजिकता एवं एकता का अटूट का बंधन स्थापित होता है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
