तिलैया डैम व जवाहर घाट आकर्षण का बना केंद्र
मछली उत्पादन के जरिये रोजगार के नए मार्ग प्रशस्त हो रहे है
हजारीबाग की सीमा से सटे कोडरमा के तिलैया डैम और जवाहर घाटी का इलाका एक नए सेल्फी जोन के साथ-साथ लोगों को लगातार आकर्षित कर रहा है। एनएच 20 पर फोरलेन निर्माण के साथ जवाहर घाटी का यह इलाका और भी मनमोहक हो गया है, जो यहां से गुजरने वाले हर एक को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है।
कोडरमा: प्राकृतिक वादियों के बीच रांची पटना एनएक 20 पर तिलैया डैम जवाहर घाटी का सफर न सिर्फ सुहावना साबित हो रहा है, बल्कि सफर के साथ लोगों को ताजी और स्वादिष्ट मछलियों का जायका भी मिल रहा है और पर्यटन और मछली उत्पादन के जरिये रोजगार के नए मार्ग प्रशस्त हो रहे है।
सफर के दौरान अगर प्राकृतिक वादियों के मनमोहक नजारे के साथ लजीज व्यंजन मिल जाए तो सफर और भी सुहावना हो जाता है।

तिलैया डैम न सिर्फ पर्यटन के क्षेत्र में विश्व विख्यात है, बल्कि यह इलाका स्वादिष्ट मछलियों के लिए भी जाना जाता है। पर्यटन के लिहाज से हसीन वादियों को अपने में समेटे हुए तिलैया डैम के जामु खाड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर मछलियों का उत्पादन किया जाता है। जो इन खूबसूरत वादियों से गुजरने वाले हर एक के सफर को सुहावना के साथ-साथ जायकेदार बना देता है। तिलैया डैम से सटे कई होटल में इन स्वादिष्ट मछलियों का स्वाद चखा जा सकता है।
पर्यटन और मछली उत्पादन के जरिए इस क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। लोगों का यहां रुकना, तस्वीरें खींचाना और मछलियों के अलग-अलग वैरायटी के बारे में जानना यहां आम है। जो भी लोग यहां से गुजरते हैं न इन खूबसूरत हसीन वादियों से नजर हटा पाते हैं और न ही इन स्वादिष्ट व्यंजनों से।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
