एयरपोर्ट पर लगाया नकली Wi-Fi, हजारों प्राइवेट फोटो चुराए… IT वर्कर गिरफ्तार

एयरपोर्ट पर लगाया नकली Wi-Fi, हजारों प्राइवेट फोटो चुराए… IT वर्कर गिरफ्तार
(एडिटेड इमेज)

नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया में एक आईटी प्रोफेशनल द्वारा बनाया गया फर्जी फ्री वाई‑फाई नेटवर्क महिलाओं के प्राइवेट फोटो‑वीडियो चोरी करने का बड़ा साइबर क्राइम केस बन गया, जिसमें आरोपी को सात साल चार महीने की जेल की सजा मिली है। यह मामला पब्लिक वाई‑फाई की असुरक्षा और डिजिटल प्राइवेसी खतरे को लेकर दुनिया भर के यूज़र्स के लिए चेतावनी की तरह सामने आया है।​

आरोपी और पूरा मामला

रिपोर्टों के मुताबिक 44 साल का यह शख्स वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का आईटी वर्कर है, जिसने कई साल तक एयरपोर्ट और घरेलू उड़ानों पर यात्रियों को टारगेट किया। वह खास तौर पर महिलाओं के ऑनलाइन अकाउंट में घुसकर उनकी निजी चैट, तस्वीरें और अंतरंग वीडियो चुराता था, जो बाद में उसके डिवाइस और क्लाउड स्टोरेज में हजारों की संख्या में मिले।​

फर्जी वाई‑फाई नेटवर्क कैसे बनाता था

आरोपी ‘वाई‑फाई पाइनऐपल’ नाम के एक छोटे‑से डिवाइस का इस्तेमाल करता था, जिसे साइबर सुरक्षा की भाषा में ‘ईविल ट्विन’ सेटअप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डिवाइस पर्थ, मेलबर्न और एडिलेड एयरपोर्ट के साथ कई घरेलू उड़ानों में इस तरह कॉन्फ़िगर किया गया था कि यह असली एयरलाइन या एयरपोर्ट वाई‑फाई के बिल्कुल उसी नाम से फर्जी नेटवर्क तैयार कर देता था, जिससे यात्रियों के फोन और लैपटॉप अपने‑आप इस नकली नेटवर्क से कनेक्ट हो जाते थे।​

डेटा चोरी की ट्रिक

जब कोई यात्री इस फेक वाई‑फाई से जुड़ता, तो उसके सामने एक लॉग‑इन पेज जैसा वेबपेज खुलता, जिसमें ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट से साइन‑इन करने को कहा जाता था। जैसे ही यूज़र अपनी लॉग‑इन डिटेल्स या पासवर्ड भरता, यह सारी संवेदनशील जानकारी सीधे आरोपी के डिवाइस पर सेव हो जाती और वह इन्हीं क्रेडेंशियल्स से लोगों के अकाउंट में घुसकर आगे हैकिंग करता था।​

यह भी पढ़ें भारत-SA वनडे मैच से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 5000 जवान तैनात

महिलाओं के अकाउंट कैसे हैक हुए

चुराए गए यूज़रनेम और पासवर्ड की मदद से वह कई महिलाओं के फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य ऑनलाइन अकाउंट में लॉग‑इन कर जाता था। वहां से उसने निजी बातचीत, प्राइवेट फोटो, और अंतरंग वीडियो को व्यवस्थित तरीके से डाउनलोड कर अपने पर्सनल स्टोरेज में सेव किया, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस को छापेमारी के दौरान हजारों संवेदनशील फाइलें बरामद हुईं।​

यह भी पढ़ें MMS 4 Viral Video: नवंबर 2025 में 4 बड़े स्कैंडल्स ने डिजिटल दुनिया को हिला दिया, सच जानकर सभी दंग

पुलिस को शक कैसे हुआ

अप्रैल 2024 में एक घरेलू फ्लाइट के दौरान क्रू मेंबर्स को एक संदिग्ध वाई‑फाई नेटवर्क दिखा, जिसका नाम एयरलाइन के असली नेटवर्क से लगभग एक‑सा था और जो सामान्य प्रक्रिया से अलग दिखाई दे रहा था। क्रू ने यह जानकारी एयरलाइन प्रबंधन को दी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस (AFP) को अलर्ट किया गया और निगरानी शुरू की गई।​​

यह भी पढ़ें ट्रैक मेंटेनरों की लगातार मौत पर यूनियन का फूटा गुस्सा, कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

गिरफ्तारी और सबूत

जांच के दौरान जब यह व्यक्ति पर्थ एयरपोर्ट पर उतरा तो उसका सामान चेक किया गया, जहां से वाई‑फाई पाइनऐपल डिवाइस, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने पर्थ के पाल्मायरा इलाके में उसके घर पर छापा मारा, जहां फोरेंसिक टीम को हजारों निजी तस्वीरें‑वीडियो, अलग‑अलग लोगों के लॉग‑इन पासवर्ड, और फर्जी वेबपेज से जुड़े रिकॉर्ड जैसे ठोस डिजिटल सबूत मिले।​

सबूत मिटाने और जांच को चकमा देने की कोशिश

छापे के अगले ही दिन आरोपी ने अपने क्लाउड स्टोरेज से 1752 फाइलें डिलीट करने और फोन का डेटा साफ करने की कोशिश की, ताकि खुद को बचा सके। उसी महीने उसने अपने ऑफिस के लैपटॉप में भी अनधिकृत तरीके से घुसकर अपने नियोक्ता और पुलिस के बीच हो रही गोपनीय मीटिंग की जानकारी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन डिजिटल ट्रेल के कारण यह प्रयास भी पुलिस की नज़र से नहीं बच सका।​

अदालत का फैसला और सजा

AFP और अन्य एजेंसियों की विस्तृत साइबर फोरेंसिक जांच के बाद उस पर कई गंभीर धाराओं में केस चला, जिनमें अनधिकृत डेटा एक्सेस, अवैध निगरानी और अंतरंग सामग्री चोरी जैसे आरोप शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने इन अपराधों को बेहद गंभीर मानते हुए आरोपी को सात साल चार महीने की कैद की सज़ा सुनाई, जो पब्लिक वाई‑फाई का दुरुपयोग कर साइबर अपराध करने वालों के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा है।​

पब्लिक वाई‑फाई पर खतरा क्यों बढ़ रहा है?

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ बताते हैं कि एयरपोर्ट, कैफे, मॉल या मार्केट में मिलने वाला फ्री वाई‑फाई अक्सर एन्क्रिप्शन और ऑथेंटिकेशन के लिहाज़ से कमजोर होता है, जिसकी वजह से ‘ईविल ट्विन’ जैसे फर्जी नेटवर्क बनाना अपेक्षाकृत आसान हो जाता है। ऐसे फर्जी नेटवर्क से न केवल पासवर्ड और बैंकिंग डिटेल्स चोरी हो सकती हैं, बल्कि यूज़र की पूरी ऑनलाइन गतिविधि मॉनिटर कर उसकी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी भी निकाली जा सकती है।​

सुरक्षित रहने के आसान तरीके

डिजिटल सुरक्षा एजेंसियां सलाह देती हैं कि पब्लिक जगहों पर इंटरनेट इस्तेमाल करते समय हमेशा भरोसेमंद VPN का इस्तेमाल करें और डिवाइस की फाइल शेयरिंग या हॉटस्पॉट जैसी सुविधाएं बंद रखें। पब्लिक वाई‑फाई पर इंटरनेट बैंकिंग, OTP‑आधारित लॉग‑इन या अन्य बेहद संवेदनशील काम करने से बचें, नेटवर्क छोड़ने के बाद ‘फॉरगेट नेटवर्क’ का विकल्प चुनें और भीड़‑भाड़ वाली जगहों पर फोन का वाई‑फाई ऑटो‑कनेक्ट फीचर ऑफ रखकर केवल जरूरत पड़ने पर ही मैनुअली नेटवर्क से जुड़ें।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
वलसाड में युवक ने मुंह-से-मुंह CPR देकर सांप को बचाया, वीडियो वायरल
जालौन कांड: नवविवाहिता को पिंजरे में कैद कर पति ने बनाया MMS, महिला आयोग में फूटा सच
Putin India Visit: क्यों दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक नहीं रखते स्मार्टफोन?
2026 में मुस्लिम वोट बैंक का झुकाव बदला, ममता बनर्जी को चुनौती देने को तैयार नए मुस्लिम नेता
जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था उजागर, लैब टेक्नीशियन बिना सूचना रहे गायब
उपायुक्त ने किया दुमका लैम्प्स का निरीक्षण, धान खरीद को लेकर दिए कड़े निर्देश
धर्म–आस्था का अनूठा संगम: देवघर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा और अतिरुद्र महायज्ञ, संतों की उपस्थिति से गूंजा वातावरण
IHM रांची में सभागार, कार्यकारी विकास केंद्र और बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास
धनबाद में जहरीली गैस का कहर, दो महिलाओं की मौत, हजारों की आबादी खतरे में 
Indresh Upadhyay Wedding: पौष मास की शुरुआत में क्यों है शादी, जानें असली ज्योतिषीय वजह
वायु सेना ने फ्रांस में दिखाया दम, पूरा हुआ गरुड़ अभ्यास