ऐसी भी क्या हवस….

राँची: दरिंदे ने हैवानियत की हर हदें पार कर दी, महज नौ महिने के बच्चि को अपने हवस का शिकार बनाया। इंसानियत को तार-तार कर हैवानियत की चरम सिमा को भी पार करने वाली घटना बालुमाथ के होलांग गांव में घटी है।

बच्ची इसके बाद बेहोश हो गई खून से लथपथ उस बच्ची को उसकी मां के गोद में दे दिया। उस मां के उपर क्या बीतेगी यह भी नहीं सोचा जिस बच्ची को वह अभी भी अपना दुध पिलाती थी। उस बच्ची का ख्याल रखने वाला मान कर दरिंदे के हाँथ सौपा था। क्या बीती होगी उस मां पर जब उसे पता चला कि जिसे अपना मानकर बच्ची को खेलाने के लिये दिया था वो इतना बडा वहशी निकलेगा।
लोगों को जब इस बात का पता चला तो वे उस दरिंदे को पकड़ना चाहे, मगर वह अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। परिजन आनन फानन में खून से लथपथ बच्ची को बालूमाथ के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालूमाथ थाना के पुलिस द्वारा मेडिकल चेकअप के लिए बच्ची को लातेहार सदर हॉस्पिटल लाया गया है।
बालूमाथ थाना में इस घटना का पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बालूमाथ थाना के पुलिस इंसपेक्टर बबलू कुमार और बालूमाथ के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।