कोडरमा: शांति मोटल में झड़प और विवाद के बाद हुई गोलीबारी, दो युवकों की मौत
घटना के बाद सभी अपराधी बिहार की तरफ भागे
By: Kumar Ramesham
On

होटल पहुंचे अपराधियों ने घटना के दौरान 5-6 गोली मार कर दो युवकों की हत्या कर दी गयी. दोनों युवक होटल के कर्मी बताए जाते हैं.
कोडरमा: जिला मुख्यालय स्थित बाघीटांड के एक होटल में शनिवार रात 8 बजे ठांय ठांय की आवाज हुई. इस गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बाघीटांड में रांची पटना रोड के किनारे स्थित शांति मोटल में उक्त घटना हुई. शाम में हुए झड़प और विवाद के बाद रात के लगभग 8 बजे अपराधियों ने गोलीबारी की जिसमें जलवाबाद निवासी अमजार उर्फ राजन (32, पिता रेयाज उद्दीन) और नसीम (40) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

Edited By: Samridh Jharkhand