Koderma News: आरएसएस ने मनाया विजयादशमी उत्सव, अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा का दिया उदाहरण
पथ संचलन कर एकता का दिया संदेश

सड़कों पर जब स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चलते हुए समाज को एकता का संदेश दिया. बुजुर्ग स्वयंसेवक ने सामाजिक कर्तव्य का संदेश दिया. पथ संचलन में केवल युवाओं की भूमिका नहीं बल्कि हर उम्र के स्वयंसेवक शामिल हुए.
कोडरमा: झुमरी तिलैया नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कोडरमा के द्वारा विजयादशमी उत्सव मनाया गया. उत्सव की शुरुआत स्वयंसेवकों ने ब्लॉक मैदान से पथ संचलन निकाला गया, जिसका समापन कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ. पथ संचलन ब्लॉक मैदान से झंडा चौक, ओबर ब्रिज, डाकघर, गांधी स्कूल रोड होते हुए कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. संचलन के माध्यम से समाज को अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा का उदाहरण पेश किया. सड़कों पर जब स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चलते हुए समाज को एकता का संदेश दिया. बुजुर्ग स्वयंसेवक ने सामाजिक कर्तव्य का संदेश दिया. पथ संचलन में केवल युवाओं की भूमिका नहीं बल्कि हर उम्र के स्वयंसेवक शामिल हुए.

वही हजारीबाग के विभाग प्रचारक आशुतोष कुमार ने कहा कि संघ की स्थापना 1925 में हुई थी. आज यह वट वृक्ष के रूप में विभिन्न शाखों के माध्यम से व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण का कार्य किया जाता है. विजयादशमी भक्ति और शक्ति का पर्व है. भगवान राम और श्री कृष्ण के चरित्र को जीवन में उतारने की जरूरत है. नागपुर के रेशम बाग में 5 लोग से शुरुआत होकर आज यह संघ वटवृक्ष आकर ले पूरे भारत के प्रत्येक मंडल व पंचायत स्तर पर पहुंचने का कार्य किया जा रहा है एवं आने वाले शताब्दी वर्ष में संघ प्रत्येक गांव में पहुंचने का लक्ष्य रखा है.
इस अवसर पर माननीय जिला संघचालक डॉ. रमन कुमार, नगर संघचालक राम अवतार केसरी, डॉ आर दीपक, प्रिंस राणा, रवि कुमार सुनील कुमार, राजेश केसरी विजय राणा, पंकज बरनवाल, अमित कुमार, दिवाकर कुमार वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र मिष्टकार,चंदन पासवान, रामवतार साहू, रमेश सिंह,मधुसूदन दारुका, नारायण सिंह, अनुप जोशी, डॉ. प्रवीण चंद्रा, चन्द्रशेखर जोशी,अरविंद सिंह, अरविंद चौधरी,सुभाष वर्णवाल, पंकज दुबे, अजय वर्मा, गौपाल गुतुल, नरेन्द्र पाल, आशुतोष भदानी,राजेश सिंह, प्रदीप सुमन, शिवलाल सिंह, मनोज चन्द्रवंशी,अखिल सिन्हा, सुषमा सुमन,सुनिती सेठ, संध्या आंचल आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे.