Koderma News: उल्लास व उमंग के साथ महानवमी पूजा संपन्न, हवन में शामिल हुए भक्त
दुर्गा कॉम्प्लेक्स के दुर्गा मंडप में महानवमी पूजा का आयोजन
दुर्गा मंडप में महानवमी की पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने शिरकत की. इस मौके पर प्रमुख पुजारी जीवकांत झा ने पूजन कार्य संपन्न कराया.
कोडरमा: कोडरमा जिले के कई प्रमुख पूजा स्थलों पर आज महानवमी की पूजा का आयोजन किया गया. पूजा आयोजन में पूरे विधि विधान से पूजन कार्य संपन्न हुआ. इस कड़ी में झुमरी तिलैया झंडा चौक के बगल दुर्गा कॉम्प्लेक्स स्थित दुर्गा मंडप में महानवमी की पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने शिरकत की. इस मौके पर प्रमुख पुजारी जीवकांत झा ने पूजन कार्य संपन्न कराया. पूजन के बाद हवन का आयोजन किया गया. हवन में भक्तों ने अपनी सहभागिता निभाई, जिसमें महिलाओं की संख्या काफी थी.
हवन के उपरांत माता को भोग लगाने समेत कन्या पूजन का कार्य हुआ. यहां हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से नवरात्रा के अवसर पर नियमित पूजा और संध्या आरती होती रही. गौरतलब है कि कन्या पूजन के बाद हर वर्ष की तरह प्रसाद व भोग वितरण शुरु किया गया. बता दें कि प्रसाद व भोग प्राप्त करने यहां शहर के कमोवेश सभी खास व आम पूरे समर्पण भाव से पहुंचते हैं. लोगों की भीड़ लगी रह्ती है. सभी यहां पहुंचकर माता से परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं .